मदरलैंड संवाददाता अररिया

अररिया – अन्य राज्यों से आनेवाले मजदूरों या नागरिकों को उनके पंचायत के चिन्हित क्वारंटाइन केंद्र में रखा जा रहा है। जो आपदा राहत केंद्र के रूप में संचालित किया जा रहा है। आपदा राहत केंद्र में रह रहे लोगों के लिए सामुदायिक रसोई का संचालन सामाजिक दूरी के साथ किया जा रहा है। राहत केंद्र नोडल अधिकारी के रूप में सिकटी सीओ रवि प्रसाद पासवान के द्वारा संचालित हो रहा है। कोरोना वायरस के फैलाव पर रोक के लिए सिकटी प्रखंड के 14 मध्य विद्यालयों को क्वारंटाइन केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर बाहर से आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिग व अन्य जांच कर ठहराए जाने की व्यवस्था की गई है। कोरोना से बचाव व रोकथाम के लिए दूसरे प्रदेशों व नेपाल से आये लोगों को प्रशासन के आदेश पर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर बने क्वारंटाइन सेंटरों में रखा जा रहा है। प्रशासन की तरफ से निगरानी के साथ क्वारंटाइन सेंटरों में रहने वालों को मुफ्त भोजन व अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बाहर से आने वाले लोगों को स्वास्थ्य जांच के बाद क्वारंटाइन सेंटरों में भेज दिया जाता है। ताकि किसी व्यक्ति से मिलने या संपर्क में आने से रोका जा सके। इसके लिए प्रखंड में 14 पंचायतों में सेंटर बने हैं। जिसमें सैकड़ों लोगों की ठहरने की व्यवस्था की गई है। प्रखंड प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। सिस्टम क्वारंटाइन में 20 और होम क्वरंटाइन में 653 समेत कुल 673 लोगों पर प्रशासन की नजर है। प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न पंचायतों में स्थापित क्वारंटाइन सेंटर में साफ-सफाई, रोशनी व पेयजल के साथ-साथ पौष्टिक भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है । वहीं क्वारटाइन सेंटर में रखे गए लोगों की निगरानी के लिए विकास मित्रों और कचहरी सचिव को नियुक्त किया गया है । खौरागाछ पंचायत के मध्य विद्यालय खौरागाछ में 17 तथा डेरुआ पंचायत के मध्य विद्यालय सौहागमारो में 3 लोग क्वारंटाइन हैं। कैम्प प्रभारी के रूप में 14 विद्यालय के प्रधान शिक्षक को लगाया गया है । सामुदायिक रसोई के लिए प्रभारी के रूप में प्रखंड के 10 पंचायत सचिव व 4 राजस्व कर्मचारियों की ड्यूटी सुनिश्चित की गई है। क्वारंटाइन में लोगों की निगरानी के लिए प्रत्येक केंद्र पर कचहरी सचिव और विकास मित्र को लगाया गया है । इस कार्य में प्रखंड के 14 कचहरी सचिव एवं 14 विकास मित्र अपना योगदान दें रहे हैं । सिकटी सीओ रवि प्रसाद पासवान ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों के एक मध्य विद्यालय में क्वारंटाइन सेंटर खोला गया हैं। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पांच बेड का एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है । क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों को जरूरत की सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाती है |

Click & Subscribe

Previous articleमदरलैंड वॉइस की खबर का हुआ असर, पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह का निलंबन हुआ रद्द
Next articleबैंकों में अनावश्यक भीड़ होने पर कार्रवाई करें अधिकारी: डीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here