चतुर्वेद स्वाहाकार महायज्ञ में अमित शाह हुए शामिल

संजीव चौहान नई दिल्ली। अक्टूबर 11 , 2019। चतुर्वेद स्वाहाकार महायज्ञ का अंकुरार्पणम् कार्यक्रम भव्यता से दिल्ली के लक्ष्मी नारायण (बिड़ला मंदिर) में संपन्न हुआ. हैदराबाद के रामानुजाचार्य पूज्य चिन्न जीयर स्वामी जी के सानिध्य में 50 से अधिक वेद पंडितों व स्वामी राघवानंद जी महाराज जैसे अनेक श्रेष्ठ संतों के साथ कार्यक्रम में माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने शिरकत की। अमित शाह जी के आगमन पर वेद पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण कर उन्हें तिलक लगाया गया । अमित शाह कार्यक्रम में काफी देर तक रहे और स्वामी जी का प्रवचन भी सुना।

ज्ञातव्य रहे कि वेदों के ज्ञान विज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने हेतु विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में अशोक सिंहल फाउंडेशन व झंडेवालान देवी मंदिर के सहयोग से चतुर्वेद स्वाहाकार महा यज्ञ का लक्ष्मी नारायण (बिड़ला मंदिर) में आयोजित किया गया है. इस छह दिवसीय यज्ञ के आयोजन में ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद तथा अर्थवेद के लगभग 29 हजार से अधिक मन्त्रों का उच्चारण हैदराबाद के रामानुजाचार्य पूज्य चिन्न जीयर स्वामी के सानिध्य में 50 से अधिक वेद पंडितों द्वारा संपन्न किया जाएगा। इस दौरान रोजाना जीयर स्वामी प्रवचन भी देंगे तथा इसमें देश भर से अनेक संत, महंत, सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक व राजनैतिक जगत के अनेक गणमान्य लोग भाग लेंगे।

Previous articleनिकट भविष्य मे होंगे वि.हि.प. के दो प्रमुख कार्यक्रम ,से 51 लाख से अधिक हिंदुओ को जोड़ने का होगा प्रयास
Next articleअमेज़न एवं फ्लिपकार्ट पोर्टल पर दिए जा रहे गहरे डिस्काउंट पर कैट ने आज विभिन्न ब्रांड कंपनियों से माँगा स्पष्टीकरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here