रौशन कुमार : पूर्णिया जिला के भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहीदगंज पंचायत के गोढ़ीयारी गांव के समीप बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी है। बता दें ​कि, मृतक युवक गोढ़ीयारी निवासी सुरेश राम का पुत्र बबलू राम था। बताया जा रहा है की मृतक युवक दशहरा का ढोल बजाने के उपरांत अपनी मजदूरी मांगकर अपने घर वापस लौट रहा था।

तेज बहाव में बह जाने से युवक की मौत..
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपने घर वापस लौटने के दौरान गोढ़ीयारी गांव के नजदीक एक वाहन से साइड लेने के क्रम में वह सायकिल सहित फिसलकर बाढ़ के गहरे पानी में चला गया। पानी में गिरने के साथ ही बाढ़ के तेज बहाव में बह जाने से उसकी मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा इसकी सूचना तत्काल स्थानीय समिति जमील अहमद को दी गयी है। जिसके बाद मौके पर पहुंचे समिति पुत्र तबरेज आलम के द्वारा इसकी जानकारी स्थानीय थाना एवं भवानीपुर सीओ को देते हुए शव को पानी से बाहर निकलवाने का काम किया गया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेजा…
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची भवानीपुर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया गया है। घटना के बाद से ना सिर्फ मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, बल्कि समूचे शहीदगंज पंचायत में मातम छाया हुआ है। ग्रामीणों ने बताया की मृतक युवक अपने परिवार का एकलौता सहारा था और वह मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार चलाने का काम करता था।

मृतक के परिजनों को जल्द मिलेगी सहायता राशि..
भवानीपुर सीओ राधामोहन सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के साथ ही मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता राशि जल्द प्रदान की जाएगी।

Previous articleघाटी में पर्यटकों पर लगा प्रतिबंध हटा, राज्य शासन ने किया ऐलान…
Next articleभाजपा आलाकमान ने नेता गिरिराज सिंह को दी नसीहत कहा, बेतुकी बयानबाजी से बचे…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here