नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को समर्थन देनेवाला गुजरात देश का पहला प्रदेश बन गया है। CAA के समर्थन के लिए शुक्रवार को हुए गुजरात विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र में विपक्ष के सख्त विरोध के बीच प्रस्ताव बहुमत से पास हो गया है। बता दें कि गत माह संसद के दोनों सदनों में CAA को स्वीकृति मिल गई है। हालांकि कई प्रदेशों ने CAA को अपने राज्य में अमल नहीं करने का ऐलान कर दिया है। केरल विधानसभा में CAA के खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया है।

गुजरात विधानसभा में आज नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा ने प्रस्ताव पेश किया है। प्रस्ताव पेश करते हुए जडेजा ने कहा कि पाकस्तान के हिन्दू विरोधी चेहरा आज बेनकाब हो गया है। पाकिस्तान की दलाली करते दलाल भी इस कानून के बाद सामने आ गए हैं। ABVP-NSUI के बीच संघर्ष के मामले में जाडेजा ने विपक्ष की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आपके आकाओं की वजह से गुजरात समेत देश में अशांति फैली है।

जडेजा ने कहा कि CAA का समर्थन प्रस्ताव रोकने के लिए विपक्ष ने पूरी ताकत लगा दी। किन्तु राज्य की भाजपा सरकार ने बहुमत से समर्थन प्रस्ताव को विधानसभा में पारित करा लिया। विधानसभा का एक दिवसीय सत्र शुरू होते ही कांग्रेस ने शोर मचाना शुरू कर दिया। विपक्ष ने सदन के बीचो बीच आकर इतना जबर्दस्त हंगामा किया कि गवर्नर आचार्य देवव्रत अपना भाषण बीच में छोड़कर सदन से रवाना हो गए। दूसरी तरफ भाजपा MLA जय श्री राम के नारे लगा रहे थे।

Previous articleLIVE: Vijay Goel is addressing a Press Conference live from BJP State Office
Next articleJNU की बुनियाद में ही कुछ समस्या है, वहां कई आस्तीन के सांप है : साक्षी महाराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here