भारत में हवाई क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए जल्द ही एयर डिफेंस कमान तैयार करने की योजना है। एक दिन पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का पद संभालने वाले जनरल बिपिन रावत ने अपने पहले फैसले में 30 जून तक एयर डिफेंस कमान का खाका तैयार करने का निर्देश दिया है। जनरल रावत ने बुधवार को ही देश के पहले सीडीएस तौर पर बागडोर संभाली थी।

सीडीएस ने पदभार संभालने के बाद एकीकृत रक्षा स्टाफ के अधिकारियों के साथ बैठक की और अनेक प्रकोष्ठों के प्रमुखों को तीनों सेनाओं के बीच समयबद्ध तरीके से तालमेल और सामंजस्य बढ़ाने के लिए सिफारिशें देने को कहा है। एक अधिकारी ने कहा, सीडीएस ने निर्देश दिया है कि एयर डिफेंस कमान बनाने के प्रस्ताव को 30 जून तक तैयार किया जाए। उन्होंने तीनों सेनाओं के बीच परस्पर सहयोग के लिए 31 दिसंबर तक विभिन्न पहलों को लागू करने की प्राथमिकताएं भी तय की है।

इस मामले को लेकर अधिकारी से मिली जानकारी के मु​ताबिक, तीनों सेनाओं के बीच सामंजस्य और तालमेल के लिए कुछ क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं। ऐसे क्षेत्रों, जहां सेना के दो या दो से अधिक अंगों की उपस्थिति है, में साझा ‘साजो-सामान सहयोग पूल’ स्थापित किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, जनरल रावत ने अनुपयोगी रस्मी गतिविधियों को कम करने की बात भी कही। उनका मानना है कि ऐसी गतिविधियों से श्रम जाया होता है। सीडीएस के रूप में जनरल रावत रक्षा मंत्री के प्रधान सैन्य सलाहकार होंगे। वह नए गठित सैन्य मामलों के विभाग का कामकाज देखेंगे।

Previous articleझारखंड विस चुनाव में मिली हार पर बोले शाह, हम हारे जरूर हैं, लेकिन यह आत्मचिंतन का विषय है..
Next articleजम्मू कश्मीर : धारा 370 और अनुच्छेद 35A खत्म होने के बाद इन नेताओं की हो सकती है रिहाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here