मिलन गार्डन में हुई सीलिंग को लेकर फैक्ट्री मालिकों ने किया धरनाFactory owners protest over sealing in Milan Garden

नरेंद्र भंडारी(प्रबंध संपादक)29 नवम्बर 2019,नई दिल्ली – दिल्ली के मिलन गार्डन में पूर्व दिल्ली नगर निगम द्वारा सीलिंग की कार्यवाही की गई इस कार्यवाही के तहत वहां कई फेक्ट्रियो को सील किया गया। सीलिंग की इस कार्यवाही को लेकर मिलन गार्डन एस्सोसिएशन ने दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया।

सीलिंग के खिलाफ इस प्रदर्शन में सैकड़ो लोगो ने हिस्सा लिया। मिलन गार्डन में हुई इस सीलिंग को व्यापारियों ने तुगलक फरमान बताया। व्यापारियों ने केंद्र सरकार और नगर निगम पर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर भी जमकर नारेबाजी की। व्यपारियो ने कहा सरकार और नगर निगम की सीलिंग पर गलत नीतियों के कारण छोटे छोटे घरेलु उद्योगों को सील किया जा रहा है। जिसके कारण व्यापारी व् उससे जुड़े लोग बेरोजगार हो रहे है। इसी गलत नीतियों के खिलाफ हम यहाँ धरना प्रदर्शन कर रहे है।

मिलन गार्डन एस्सोसिएशन द्वारा आज किये धरने में सरकार से निम्नलिखित मांगे रखी गई। उन्होंने कहा तुरंत प्रभाव से सीलिंग बंद करि जाए और सील की गई फ़ैक्टरिया जल्द से जल्द खोली जाए। मिलन नगर इलाके को इंड्रस्ट्रियल एरिया घोषित किया जाए या हमें कहीओर काम करने की जगह दी जाए। केंद्र सरकार की नीतियों और माननीय कोर्ट की नियमावली के अनुसार हमें कमा करने की अनुमति दी जाये।

आज के इस धरना प्रदर्शन में बृजेश कसना देविंदर शर्मा ललित गोयल, गौरव कुमार, शिजाउद्दीन समेत सेकड़ो लोगो ने शिरकत की। धरने की अगुवाई एस्सोसिएशन के सेकेट्री ललित गोयल ने की उन्होंने बातचीत में बताया की हमारे एरिये को सरकार रेगुलेट करे या हमें काम करने के लिए कही और जगह दे।

Previous articleLIVE: Delhi CM Arvind Kejriwal briefs media on the issue of Delhi Govt’s Lawyers’ Welfare Fund
Next article30 नवंबर 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here