नरेंद्र भंडारी (प्रबंध संपादक),1 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली -आज दिल्ली के लाल किला मैदान में गीता प्रेरणा महोत्सव का आयोजन किया गया , जिसमें भगवत गीता का हमारे जीवन में उपयोग क्या है , इस विषय पर प्रकाश डाला गया ,कार्यक्रम स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज के संचालन में हुआ। कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिडला, आरएस एस प्रमुख मा० मोहन भागवत जी , केन्द्रीय मंत्री सृमति ईरानी, भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी , साध्वी त्रृतम्भरा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गीता के विषय पर सभा को संबोधित किया।
संघ प्रमुख मोहन भागवत जी ने गीता को वर्तमान समय में भी उपयोगी बताते हुए कहा कि सब के अन्दर एक ही ईश्वर का अंश है , इसलिए किसी से नफरत नहीं करनी चाहिए ,बुराईयों का विरोध करना चाहिए , उसके लिए सरकार के कानून अपना काम करेंगे किन्तु हमें लोगों के विचारों में परिवर्तन लाने के लिए प्रयास करने होंगें, जिसकी शुरुवात हमें अपने घर से करनी होगी
कार्यक्रम में मुस्लिम बच्चों ने भी भागवत गीता को उर्दू में अनुवाद करके गाया। देश के अलग अलग राज्यों से आये लोगो ने कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने बताया उन्हें यहाँ आके काफी आनंद की अनुभूति की।