INX मीडिया मामले में सीबीआई ने आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में पूर्व वित्त मंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता पी चिदंबरम समेत 14 लोगों को आरोपी बनाया है। सीबीआई ने पी चिदंबरम के पुत्र और कार्ति चिदंबरम को भी अभियुक्त बनाया है। कोर्ट अब 21 अक्टूबर को चार्जशीट पर सुनवाई करेगी।

इससे पहले गुरुवार को कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को 24 अक्टूबर तक चिदंबरम से पूछताछ करने की इजाजत दे दी थी। इससे पहले राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को INX मीडिया मामले में पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत को 24 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया था। पी चिदंबरम तब तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में रहेंगे। ईडी के साथ ही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) प्रकरण में भी चिदंबरम की हिरासत को बढ़ा दिया गया है।

अदालत में ईडी की ओर से चिदंबरम की रिमांड की मांग की गई थी। ईडी ने अदालत में कहा था कि हिरासत में लेकर में पूछताछ करना मामले की जांच के लिए आवश्यक है। सर्वोच्च न्यायालय ने भी हिरासत में पूछताछ को जरूरी बताया था। बता दें कि गुरुवार को पी चिदंबरम को दोपहर लगभग 3 बजे दिल्ली की रॉउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था।

Previous articleभाजपा नेता की निर्वाचन आयोग से मांग, बैलेट पेपर और EVM मशीन से हटायें चुनावी चिन्ह…
Next articleमुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के बाद ये होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here