JNU हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जिन 9 लोगों को नोटिस भेजा था, उनसे आज SIT पूछताछ करेगी। पूछताछ लगभग 11 बजे आरंभ होगी। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की मानें तो ये पूछताछ JNU परिसर में ही की जाएगी। इसके लिए परिसर में ही क्राइम ब्रांच की टीम ने कैम्प ऑफिस खोल रखा है।

उल्लेखनीय है कि SIT ने जिन 9 लोगों की तस्वीर मीडिया में जारी की थी, उनमें JNUSU की अध्यक्ष आइशी घोष सहित चुनचुन कुमार, पंकज मिश्रा, आईसी घोष, भास्कर विजय, सुचेता तालकुदर, प्रिया रंजन, डोलन समानता, योगेंद्र भारद्वाज और विकास पटेल का नाम हैं। बता दें कि JNU कैंपस में 5 जनवरी को हिंसा भड़कने के पांच दिन बाद दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को नौ संदिग्धों की फोटो जारी की थीं। पुलिस ने कहा था कि इन संदिग्धों में JNUSU की अध्यक्ष आइशी घोष भी शामिल हैं।

पुलिस ने दावा किया था कि उन्होंने हिंसक घटना के कई वीडियो से मिले फुटेज का विश्लेषण करने के बाद संदिग्धों की शिनाख्त की है। इसके अलावा JNU के वीसी ने छात्रों से परिसर में वापस लौटने और विंटर सेमेस्टर के लिए पंजीकरण करवाने की अपील की है। वीसी ने कहा कि परिसर में सुरक्षा बढ़ाने के इंतजाम किए जा रहे हैं और यूनिवर्सिटी में शिक्षा का माहौल दोबारा से बहाल हो रहा है।

Previous articleCAA हिंसा : विपक्षी दलों की बैठक, ‘आप’ ने बैठक में हिस्सा लेने से किया इंकार
Next articleआर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे की शिवसेना ने की प्रशंसा, कही ये बात..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here