नई दिल्ली-दिल्ली के करोल बाग़ के गढ़वाल भवन में एक बार फिर लगाया गया लोन मेला । देश के करीब सभी नामी बैंक इसमे शामिल हुए है। वित्त मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशों पर केनरा बैंक द्वारा दिल्ली के गढ़वाल भवन में ग्राहक उन्मुख कदम का आयोजन किया।

आम जनता को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने के लिए ग्राहक उन्मुख कदम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है यह अपने आप में सराहनीय कदम है। इस कार्यक्रम के तहत आधार कार्ड बनाने,बैंक खता खोलने,होम लोन,एजुकेशन लोन,व्यक्तिगत लोन,गाड़ी के लिए लोन व् अन्य बैंकिंग सुबिधाये यहाँ ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराइ गई है। यहाँ लगे स्टालों पर बैंकिंग सुबिधाये लोगो को उपलब्ध कराइ जा रही है।

केनरा बैंक द्वारा आयोजित इस लोन मेले में सरकारी और प्राइवेट बैंको ने हिस्सा लिया। इस मेले में एनबीएफसी ,एचडीएफसी,पंजाब नेशनल बैंक,ओबीसी बैंक,डीसीबी बैंक,आईसीआईसीआई बैंक समेत कई अन्य बैंक शामिल हुए।

यहाँ पहुंचे ग्राहकों को वित्तीय रूप साक्षर बनाने और उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने में सहयोग के लिए हर स्टाल पर उन्हें बैंकिंग सुबिधाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही ग्राहकों को बैंक अपने डिज़िटल उत्पादों की भी जानकारी दे रहा है और उन्हें इस्तेमाल करने का तरीका भी सिखाया जा रहा है। मेले में प्रधानमन्त्री मुद्रा योजना,स्टार्टटप इंडिया और कृषि लोन योजनाओं पर खासा जोड़ डाला जा रहा है।

मेले में क़रीब एक करोड़ का लोन बांटा गया। सभी लोन लेने वालो के चेहरे पर ख़ुशी की उमंग दिखी। सभी बैंको के इस कदम की सराहना की।

सान्तनु कुमार मजूमदार (जनरल मैनेजर केनरा बैंक) ने बातचीत में बताया की इस कार्यक्रम के तहत लोगो आर्थिक रूप से शिक्षित कर रहे है। उनकी आर्थिक समस्याओ को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।

Previous articleइस दिवाली सीएम योगी अयोध्या को देंगे 373.69 करोड़ रुपये का उपहार
Next article23 अक्टूबर 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here