केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) की अभी रुप रेखा एवं ढांचा तैयार नहीं हुआ है और इसे लेकर झूठ-फरेब फैलाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविशंकर प्रसाद ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में कहा कि एनआरसी की अभी रुपरेखा तैयार नहीं हुई है। जब इसकी रुपरेखा बन जाएगी, फिर इसपर चर्चा भी होगी।

अभी सिर्फ असम में एनआरसी लागू है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि जो काम कांग्रेस 70 वर्षों में नहीं कर सकी उसे श्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने कर दिखाया है। अब इस पर झूठ और भ्रम फैलाया जा रहा है। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि इस झूठ और फरेब के समर्थन में अर्बन नक्सल एवं टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले खड़े हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि किसकी आजादी की बात हो रही है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को सवाल करने का अधिकार है, किन्तु यदि देश में ¨हसा होगी तो सख्त कार्रवाई होगी।

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि पूरे देश में NRC लागू होने के बाद नागरिकों से कौन-कौन से कागज लिए जाएंगे अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि NRC को लागू करने से पहले इससे सम्बंधित प्रत्येक जानकारी नागरिकों को दी जाएगी।

Previous articleशिरडी में टूटा दान का रिकॉर्ड, जानिए पूरी खबर
Next articleNRC के मुद्दे पर सोनिया गांधी ने साधी चुप्पी, JDU उपाध्यक्ष ने उठाये सवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here