राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात कर चुके है। आज जहां भारत-चीन सीमा प्रश्न के लिए विशेष प्रतिनिधियों (एसआर) की 22 वीं बैठक हो रही है, यहां सीमा विवाद को सुलझाने को लेकर चर्चा होगी। वहीं भारत और चीन के बीच लंबे समय से चले आ रहे सीमा विवाद पर आज दोनों देशों के बीच एक बड़ी बैठक होने जा रही है। भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को सुलझाने के लिए विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता आज होगी।
सीमा विवाद पर दोनों देशों के बीच बैठक
वहीं इस बात का पता चला है कि भारत और चीन के बीच लंबे समय से चले आ रहे सीमा विवाद पर आज दोनों देशों के बीच एक बड़ी बैठक होने जा रही है। भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को सुलझाने के लिए विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता आज होगी। भारत-चीन के बीच 3,488 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा है। इसके एक बड़े हिस्से को लेकर दोनों देशों में असहमति है जिसे दूर करने के लिए विशेष प्रतिनिधियों के बीच वार्ता शुरू कराई गई थी।
कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
बता दें कि चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि आज से शुरू होने वाली दो दिवसीय वार्ता में अंतरराष्ट्रीय सीमा का निर्धारण, सीमा प्रबंधन के साथ ही दूसरे साझा हितों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। पिछले वर्ष दोनों देशों के बीच यह बैठक चीन में ही हुई थी जिसमें दोनों पक्षों ने सीमा विवाद को सुलझाने की कोशिशों को तेज करने की बात कही जा रही है।