मुंबई। घरेलू बाजार में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सोमवार को लगातार 7वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। दिल्ली में पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 29 पैसे महंगा हो गया है। कल भी पेट्रोल और डीजल के दाम में 29 और 33 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। देश भर में सोमवार को पेट्रोल के दाम 24 से 26 पैसे तक और डीजल 28 पैसे से लेकर 31 पैसे तक बढ़े हैं। इसी तरह मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। दिल्ली में 15 फरवरी को पेट्रोल कल के भाव में 88.73 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 88.99 यानी 26 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह डीजल कल के भाव 79.06 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 79.35 यानी 29 पैसे की छलांग लगा दी है। मुंबई में भी पेट्रोल के दाम 25 पैसे बढ़कर 95.46 रुपए और डीजल के दाम 30 पैसे बढ़कर 86.34 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता में भी पेट्रोल के दाम 24 पैसे बढ़कर 90.25 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 29 पैसे बढ़कर 82.94 रुपए प्रति लीटर हो गए। चेन्नई में भी पेट्रोल के दाम 23 पैसे बढ़कर 91.19 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 28 पैसे बढ़कर 84.44 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए। इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल के दाम 27 पैसे बढ़कर 91.97 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 31 पैसे बढ़कर 84.12 रुपए प्रति लीटर हो गए।

#Savegajraj

Previous articleप्रदेश के 700 थानों में बनेगी महिला हेल्प डेस्क
Next article16 फरवरी 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here