देश की आर्थिक मुंबई में पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के जमाकर्ता रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) कार्यालय के बाहर आरबीआई द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों और लोगों की निरंतर हो रहीं मौत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। PMC बैंक में वित्तीय अनियमितता सामने आने के बाद से अब तक लगभग आठ खाताधारकों की मौत हो चुकी है।

RBI की निकासी सीमा को चुनौती
उल्लेखनीय है कि बॉम्बे उच्च न्यायालय ने सोमवार 4 नवंबर को आरबीआई से सवाल किया था कि उसने घोटाले की मार झेल रहे पीएमसी बैंक के जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा के लिए क्या कदम उठाए हैं। न्यायमूर्ति एससी धर्माधिकारी और जस्टिस आरआई छागला की खंडपीठ बैंक के जमाकर्ताओं की तरफ से दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। इन याचिकाओं में RBI की निकासी सीमा को चुनौती दी गई है।

कर्ज के संबंध में उचित जानकारी न देने पर लगाई पाबंदी
पीएमसी बैंक के कामकाज में अनियमितताएं और रियल एस्टेट कंपनी एचडीआईएल को दिए गए कर्ज के संबंध में उचित जानकारी नहीं देने को लेकर उस पर पाबंदी लगाई गई है। बैंक ने HDIL को अपने कुल कर्ज 8,880 करोड़ रुपए में से 6,500 करोड़ रुपए का कर्ज दिया था, यह उसके कुल कर्ज का लगभग 73 फीसद है। पूरा कर्ज पिछले दो-तीन वर्ष से NPA गैर-निष्पादित परिसंपत्ति बना हुआ है।

Previous articleसुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को लगाई जमकर फटकार कहा, ऑड-ईवन लागू करने का फायदा क्या है?
Next articleतीस हजारी कोर्ट में हिंसा के बाद पुलिसकर्मियों का विरोध प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here