राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत मंगलवार की शाम वाराणसी पहुंचे। गोरखपुर में संघ के पूर्वी क्षेत्र की पांच दिवसीय (23-27 जनवरी) बैठक में भाग लेने के बाद सरसंघचालक ने विन्ध्याचल में मां विंध्यवासिनी धाम में भी हाजिरी लगाई। यहां से कड़ी सुरक्षा के बीच रात्रि प्रवास के लिए काशी आये सरसंघचालक का काशी प्रांत के पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
सिगरा स्थित प्रांत कार्यालय में थोड़ी देर विश्राम के बाद संघ प्रमुख ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में भी हाजिरी लगाई। दरबार में विधि-विधान से दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का अवलोकन भी किया। इस मौके पर मंदिर परिसर में मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विशाल सिंह ने संघ प्रमुख का स्वागत कर रूद्राक्ष की माला और पुस्तकें भेंट की।
माना जा रहा है रात्रि में संघ प्रमुख पदाधिकारियों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर अयोध्या में रामजन्म भूमि निर्माण और नागरिकता संशोधन अधिनियम से जुड़े हालात की जानकारी भी ले सकते हैं।

Previous articleLIVE: PM Narendra Modi pays homage at the Samadhi of Mahatma Gandhi, at Rajghat, New Delhi
Next articleभारतीय मुसलमान इस देश को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की ओर कार्यरत-तारिक फतह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here