दिल्ली में हुए भीषण अग्निकांड पर बीएमएस के महामंत्री अनीश मिश्रा ने की संवेदना व्यक्त
दिल्ली में हुए भीषण अग्निकांड के लिए जिम्मेदार सभी व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही की जाए-अनीश मिश्रा
नरेंद्र भंडारी (प्रबंध संपादक) 9 दिसम्बर 2019,नई दिल्ली :भारतीय मजदूर संघ दिल्ली प्रदेश आज दिल्ली में हुए भीषण अग्निकांड में मृतक सभी के परिजनो के प्रति संवेदना व्यक्त की एवं मृतकों एवं घायलों के परिजनों को तुरंत उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की। भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री अनीश मिश्रा ने कहा भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो ।आगे उन्होंने कहा भारतीय मजदूर संघ दिल्ली सरकार को आगाह करता है कि इस प्रकार की दुखद घटना पर राजनीति न करें, घायलों के इलाज की उचित व्यवस्था करें मृतकों के परिजनों की चिंता करें भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो इसके लिए ठोस कदम उठाए, इस घटना के लिए जिम्मेदार सभी व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।