सतीष वर्मा : घाटी में सेब कारोबारियों पर हमलों का सलिसिला थमता दिखाई नहीं दे रहा है। आतंकियों द्वारा यह हमले दक्षिण कश्मीर में हो रहे हैं। जबकि यहां कई प्रकार के ऐहतियात तथा कड़े सुरक्षा प्रबंध जारी है। गत दिवस यहां के शोपियां में सेब लेने आए ट्रकों पर अज्ञात आतंकियों द्वारा
हमला किया गया, जिसमें 2 ट्रक चालकों की मौत व एक ट्रक चालक बुरी तरह जख्मी हो गया। यह ट्रक चालक राजस्थान व पंजाब के थे।

ट्रक चालकों में खौफ
बता दें कि गत एक पखवाडे़ में आतंकियों द्वारा किया गया यह चौथा हमला है। यह तमाम आतंकी वारदाते गैर राज्य के लोगों पर हुईं है। नतीजतन अब जहां घाटी में मौजूद बाहरी राज्यों के ट्रक चालकों में खौफ बना हुआ है। वहीं अब कई ट्रक मौजूदा माहौल के कारण बिना सेब लदाई के खाली वापिस लौटना शुरू हो गए हैं।

इस उद्योग से करीब 7 लाख परिवार जुड़े…
गौरतलब है कि घाटी में पर्यटन के अलावा फल तथा ड्राई फ्रूट यहां का मजबूत आर्थिक आधार माना जाता है। लेकिन बीते अगस्त माह से मानो इन पर ग्रहण लग गया हो। घाटी से सेब समेत अन्य फलों का हर साल करीब 8 हजार करोड़ का कारोबार होता है। घाटी से करीब 20 लाख टन का उत्पादन होता है। इस उद्योग से करीब 7 लाख परिवार जड़े हैं। इस बार जबकि सेब की बम्पर फसल हुई है और इसका लाभ फल उत्पादक कश्मीरी से लेकर आम उपभोक्ता को होना है। लेकिन जिस प्रकार घाटी में अज्ञात आतंकियों द्वारा सेब व्यापारियों व ट्रक चालकों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। उससे हर कोई प्रभावित होता साफ दिखाई देता है।

ट्रक चालक घाटी जाने से कर रहे गुरेज..
हालांकि राज्यपुलिस की ओर से सेब कारोबारियों तथा ट्रक चालकों को बार-बार सुरक्षा मुहैया कराने के दावे किए जा रह हैं। परंतु आतंकियों द्वारा बाहरी राज्यो से आकर यहां सेब की खरीदारी करने वाले कोराबारियों व ट्रक चालकों पर हमलों का सिलसिला लगातार बना हुआ है। जिसके कारण अब डरे और सहमे लोग बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों के ट्रक चालक घाटी जाने से गुरेज बरत रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पुलिस तथा अन्य सुरक्षाबल घाटी विषेशकर दक्षिण कश्मीर में भारी तादाद में तैनात है। लेकिन फिर भी आचानक आतंकी सेब से लदे ट्रक पर पहुंच जाते हैं और चालक व कारोबारियों को निशाना बनाने की कोशिश करते हैं। कुछ मामलों में तो पत्थरबाजों की भीड़ ट्रक पर हमला कर चुकी है। लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में कईं ट्रक चालक साहस जुटाकर घाटी में सेब लदाने की कोशिश करते हैं।

Previous articleजम्मू के हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तान ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन, रिहायशी इलाकों को बनाया टारगेट
Next articleहिन्दू संगठनों को टारगेट बनाने की फिराक में आतंकवादी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here