vishv sanvaad kendr organized a seminar on social mediaविश्व संवाद केन्द्र ने सोशल मीडिया से जुडे लोगों की गोष्ठी का कियाआयोजन

नई दिल्ली-8 दिसम्बर 2019,आज गाजियाबाद के ITS कालेज में RSS के संगठन, विश्व संवाद केन्द्र ने सोशल मीडिया से जुडे लोगों की गोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम में संघ के सोशल मीडिया के आखिल भारतीय टोली सदस्य अधिक्य जी, क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदमप्रकाश जी , TV 9 के संपादक निशांत चतुर्वेदी ने अपने विचार रखे व लोगों के प्रश्नों के उत्तर दिये। कार्यकम की शुरुआत द्वीप प्रज्जवलित कर की गई।

विश्व संवाद केन्द्र ने सोशल मीडिया से जुडे लोगों की गोष्ठी का कियाआयोजन

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता , TV 9 के संपादक निशांत चतुर्वेदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया में आप कुछ भी देखते या दिखाते है तो आपकी हर गतिविधीयों पर निगरानी होती है, ये ध्यान रखे कि सोशल मीडिया पर ऐसी भाषा का प्रयोग न करें, जो आपको आपके परिवार को अच्छी न लगे।

Previous articleजम्मू कश्मीर : राजौरी जिले में 25 मवेशियों की तस्करी करने के प्रयास में दो आरोपी गिरफ्तार
Next articleदिल्ली में हुए भीषण अग्निकांड के लिए जिम्मेदार सभी व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही की जाए-अनीश मिश्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here