मदरलैंड संवाददाता जयनगर मधुबनी

जयनगर अनुमंडल में अनुमंडल पदाधिकारी श्री शंकर शरण ओमी पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार सिविल एसडीओ विद्युत विभाग एवं जयनगर के पदाधिकारी कर्मचारी ने करोना महामारी से फंसे हुए दूसरे राज्य के लोगों को राहत हेतु खाद सामग्री बांटते दिखे तो दूसरी तरफ भाजपा के सभापति महोदय श्री रामप्रीत पासवान जी सेल्फी खिंचा ते नजर आए और लोगों में खाली-खाली प्रवचन देते नजर आए मीडिया से बातचीत करते हुए सभापति महोदय ने बताया की जयनगर अनुमंडल प्रशासन के द्वारा एकजुट होकर सभी पदाधिकारी कर्मचारी आपस में ही चंदा कर दूर-दूर के फंसे लोगो तक खाद सामग्री राशन किरासन पहुंचाएं जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी श्री शंकर शरण ओमी ने बताऐ की अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग राशि से तैयार फ़ूड पैकेट का वितरण किऐ है और खाद्यान्य सामग्री वितरण का जगह
1. वार्ड नो.3 यूनियन टोला, नेपाली गुमती के पास
2. नियर जीवन दीप अस्पताल ।
3. उशराही गांव के बांध पर।
4. बंगाल से आया हुए मजदूरों के बीच ।
नियर V.BAZAR के पीछे
स्टेट बैंक के पास
5. वार्ड नो.10 स्लम बस्ती
नियर हाई स्कूल इन सभी जगह पर फंसे लोगों को राशन कीराशन बांटने की काम अनुमंडल प्रशासन कर्मचारी की ओर से किया गया

Click & Subscribe

Previous articleजिला मुख्यालय के छतौनी थाना के छोटा बरियारपुर में पत्नी से विवाद के बाद शराब के नशे में धुत पुलिस जवान ने अपने सरकारी पिस्टल से पत्नी पर फायरिंग कर दी।
Next articleआलमनगर नरथुआ पंचायत के ग्रामीण सैनिटाइजर और ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव कि मांग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here