मदरलैंड संवाददाता सोनवर्षा राज प्रखंड
सोनवर्षा राज प्रखंड मुख्यालय के सीमावर्ती क्षेत्र माली चौक पर पुलिस प्रशासन की सोमवार को काफी सख्ती देखी गई। लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए बेलदौर थाना के सब इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार एवं दंडाधिकारी संतोष कुमार राय सघन रूप से आवाजाही कर रहे अनावश्यक गाड़ियों की जांच पड़ताल कर संबंधित जगहों पर भेजा जा रहा है। दंडाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि बेवजह घूमने वाले लोगों को हम लोग उठक बैठक करवा रहे हैं।जो नहीं समझ रहे है उसको सख्त से सख्त सजा भी दिया जा रहा हैं और लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि वह घर में रहे,बेवजह ना घूमे।उन्होंने बताया कि माली चौक पर 24 घंटे पुलिस प्रशासन की तैनाती की गई है।उन्होंने कहा लॉक डाउन के दौरान अब तक कोई समस्या नहीं आई है। लोग बखूबी समझ रहे हैं और लॉक डाउन का पालन भी कर रहे हैं। सोमवार को माली चौक पर किसी भी गाड़ियों का चालान नहीं काटा गया। जानकारी हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 107 सहरसा से खगरिया पटना तक जाने का यह सुगम मार्ग है।